आज विश्व योग दिवस के सुअवसर पर मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में नंद किशोर उच्च विद्यालय के प्रांगण में योग शिबिर लगाया गया। आज के योग शिविर में मुख्य अतिथि नन्द किशोर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यक श्रीमान मो0 ओबैस अली जी उपस्थित थे।योग प्रशिक्षक के रूप में श्रीमान प्रदीप प्रधान जी एवं रामविलास भारती जी ने योग शिविर में उपस्थित होकर भस्त्रिका,कपालभाति,अनुलोम विलोम,वाह्य प्राणायाम,उज्जाय,भ्रामरी एवं बिभिन्न प्रकार के योग कराये एवं योग से होने बाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
योग कार्यक्रम के बाद उपस्थित योग प्रेमी को नियमित रूप से योग करनें एवं अपनें आस पड़ोस के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प मंडल अध्यक्ष श्री झा ने दिलाया।मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में योग का इतिहास 5000 वर्ष पुरानी है एवं प्रत्येक वर्ष एक किसी खास उद्देश्य को लेकर योग दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा के लिए है। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे नाना प्रकार की बीमारियों से निजात पाया जाता है।प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के कुशल नेतृत्व नें योग को विश्व के पटल पर प्रभावी तरीके से रखा जिसके कारण आज विश्व के अनेकों देशों ने योग के महत्व को समझा एवं योग को अपनाकर नाना प्रकार की बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिला है।
इस योग कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह,कपिलदेव महतो,रेणु कुमारी,पंकज कुमार झा,कैलाश राय,विक्रम चौधरी,शिव नारायण गुप्ता,नीलम देवी,प्रभात कुमार झा,अमरेंद्र सिंह, सुवित कुमार पाठक, मिंकू कुमार यादव,विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक गन एवं छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।