सिंहवाड़ा । थाना क्षेत्र के एक गाँव ने विवाहिता के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे पीड़ित के ससुर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे बलौर निवासी असर्फी महतो के बेटे रामचंद्र महतो व एक अन्य युवक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा कि महिला अपना आधार कार्ड सुधार करवाने बैंक में गयी थी। इसी दरमियान आरोपित ने उसका अपहरण कर लियी था। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर मामले का अनुसंधान शेलेन्द्र कुमार को सौपा गया है।