पूरे विश्व में छाई कोरोना महामारी के कारण आम आदमी हो या कोई खिलाड़ी सब अपने अपने घरों लगभग दो महीनों से बंद है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी अपने घरों में बंद है. कप्तान विराट कोहली भी घर पर है. देश में फिलहाल लॉकडाउन 4.0 जारी है.
टीम इंडिया के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दोनो एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है. दोनो विराट और अनुष्का अभी अपने मुंबई वाले घर में ही है.
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक फनी वीडियो शेयर की है. ये एक बहुत ही मजेदार वीडियो है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान और विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली डायनासोर की तरह चलते नजर आ रहे है. फिर आवाज़ भी निकालते हुए नजर आ रहे है.
अनुष्का शर्मा ने विराट की चुटकी लेते हुए ये वीडियो शेयर की है और लिखा है की मैंने एक डायनासोर को देखा है.
दुनिया भर में फिलहाल किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जा रही है. इस कारण दोनो विराट कोहली और अनुष्का को अपने घर पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. इसके साथ साथ विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है वो अभी अक्सर कोई ना कोई वीडियो या फिर फोटो शेयर करते रहते है. विराट कोहली ने अपने घर कर है वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. फैंस इन विडियोज को काफी पसंद कर रहे है.