सिंहवाड़ा। प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को विधायक जीवेश कुमार सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने कटका पंचायत के दहसिल पैरा में डूबकर मरे राकेश कुमार के परिजनों को चार लाख का चेक सौपा कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की बताते चले कि 13 नवंबर को राकेश कुमार उर्फ विकास गाँव के पचेना चौर में अपने परिजनों के साथ धान काटने गया था इसी दरमियान चौर में स्थित नाला को पार करने के कर्म में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में फिसलकर गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी थी।