-विधायक ने कृषि मंत्री से मिलकर सिंहवाड़ा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-जाले विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जीवेश कुमार ने सोमवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर सिंहवाड़ा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।मांग पत्र में विधायक ने कहा है कि राज्य में अल्प वर्षा के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद 23 जिलों की 206 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है।उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला में 11 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंहवाड़ा व अन्य सात प्रखंड को इस सूची में शामिल नही किया गया है।जबकि समान भौगोलिक स्थिति वाले जाले व अन्य प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।विधायक ने बताया कि उनकी मांग पर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सूखाग्रस्त घोषित करने का जो पैमाना है उसके अनुसार समुचित जांच कराकर सिंहवाड़ा को सूखाग्रस्त घोषित किया जाएगा।इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बैकुंठपुर के विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।