सिंहवाड़ा/ केवटी विधायक डॉ फराज फातमी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित गांव का भ्रमण कर विस्थापितों की समस्या से रूबरू हुए।सिंहवाड़ा सीएचसी के मेडिकल टीम को साथ लेकर एसडीआरएफ की मोटर बोट व नाव से विधायक ने कलिगांव,कल्याणपुर,चमनपुर,कनौर,बहुआरा बुजुर्ग,हसनचक,गोगौल आदि गांव का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।दो दिन से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण इन गांवों में बाढ़ का जलस्तर बढ़ गया है।विधायक प्रतिनिधि कैसर खान,राजद के जिला महासचिव धर्मवीर कुमार,संजय यादव,अफजाल खान व एसडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई।उन्होंने बताया कि पूरा सिंहवाड़ा व केवटी प्रखंड बाढ़ की चपेट में है।बाढ़ में विस्थापित परिवार स्कूल व अन्य ऊंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं।भ्रमण के क्रम में पीड़ितों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। विधायक ने
टापू में तब्दील चमनपुर व कनौर के बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया है।विधायक ने बताया कि केवटी व सिंहवाड़ा प्रखंड को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के लिए विधानसभा में मांग की है।उन्होंने कहा कि सिंहवाड़ा पूर्व से ही बाढ़ प्रभावित रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग विधायक से की गई है।कनौर के लोगों ने बताया कि गांव की सड़क पर पांच फीट पानी बह रहा है।ऐसे में सड़क के उस पार कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है।छोटे बच्चे जर्जर नाव के सहारे जान पर खेलकर स्कूल में चल रहे कम्युनिटी किचन से भोजन लाने जाते हैं।विधायक ने सीओ सुशील कुमार उपाध्याय से मोबाइल पर वार्ता कर कनौर में एक और कम्युनिटी किचन शुरू करने को कहा है।हसनचक के लोगों ने कहा कि चारों ओर बाढ़ के पानी से घिरे गांव का सड़क संपर्क भंग हो चुका है।बावजूद अभी तक एयर ड्राप कर सूखा राशन यहां के लोगों को नही मिला है।विधायक ने डीएम से बात कर सूखा राशन एयर ड्राप करने एंव नाव की व्यवस्था करने को कहा है।विधायक ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने व अन्य चिकित्सीय सेवा अविलंब शुरू करने का निर्देश सीओ व चिकित्सा प्रभारी को दिया है।पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नही देख विधायक ने नाराजगी जाहिर की है।मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ परमानंद गुप्ता व एएनएम पुष्पा कुमारी ने आधा दर्जन गांव में कैंप लगाकर 500 मरीजों का उपचार किया है।
