सिंहवाड़ा।बाढ़ के पानी मे डूबकर मरे सिमरी निवासी रंजीत मंडल के पिता नंदकिशोर मंडल को विधायक डा. फराज फातमी अंचलाधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने प्रबंधन विभाग से 4 लाख का चेक सौपा मौके पर मुखिया भोला पासवान, विधायक प्रतिनिधि कैशर खान,उप मुखिया सत्तो ठाकुर, राजनारायण यादव,ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की वही राजद के वरिष्ट नेता लाल बहादुर पासवान के सिमरी आवास पर परिजनों से भेंट कर उनके निधन पर विधायक ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
