*पताही:-* ढाका विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाले 11 हजार वोल्ट के भंडार फीडर क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण ढाका से पचपकड़ी, भंडार कांवरिया पथ में अंधेरा पसरा हुआ है। आज दूसरे रोज रात को विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। अंधेरे के कारण कांवरिया को रास्ता चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के देवापुर संगम घाट से जलबझी कर निकलने वाले कांवरियों को अंधेरे के कारण सड़कों पर कठिन परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है। सड़क पर अंधेरे के कारण आने जाने वाले कांवरिया एक दूसरे से टकरा रहे हैं। विभागीय लापरवाही के कारण गुरुवार की पूरी रात्रि आपूर्ति बाधित रहा। शनिवार की सुबह 9:00 बजे के करीब 15 घंटे बाद सप्लाई *(पावर)* बहाल किया गया। तो हवा तेज होने के कारण दिन भर बिजली के लुकाछिपी का खेल चलता रहा।अभी एक बार पुनः शाम 5:00 बजे से विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। सप्लाई बंद रहने से भंडार फीडर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। अंधेरे के कारण कांवरियों तथा विद्युत उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।