कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और सोनिया गांधी के मेडिकल चेकअप के लिए सोमवार को विदेश रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर दी, लेकिन इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- सोनिया जी के मेडिकल चेकअप के लिए मैं कुछ दिनों देश से बाहर रहूंगा। ऐसे में भाजपा सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के दोस्तों से मैं कहना चाहूंगा कि आप ज्यादा काम मत करना… मैं जल्द ही वापस आऊंगा!
भाजपा ने भी राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देने में समय नहीं लगाया। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने लिखा-हम सोनिया जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। कर्नाटक की महिलाएं भी राज्य में कैबिनेट के गठन का इंतजार कर रही हैं, ताकि राज्य सरकार उनकी सेवा कर सके। क्या आप इस बात को आश्वासन दे सकते हैं कि आपके जाने से कर्नाटक को काम करने वाली सरकार मिल जाएगी? इसके साथ ही आखिरी लाइन में यह भी लिखा है, सभी लोग सोशल मीडिया पर उम्मीद करते हैं कि आप ऐसे ही वहां से भी सबका मनोरंजन करते रहेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी रविवार रात सोनिया गांधी के मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं। खबरों के अनुसार राहुल के 15 जून तक वापस लौटने की संभावना है। वहीं कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी वहां लंबे समय तक रुकेंगी।
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद से अभी तक राज्य में कैबिनेट के गठन को लेकर कोई पक्का फैसला नहीं हो पाया है। जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्रियों के विभाग बंटवारे में अभी और देर हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि राहुल और सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में विभाग बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक के अब चार-पांच जून को होने की संभावना है।