हाल ही मे लॉन्च हुए वान प्लस के नये फ़ोन वन प्लस 6 ने साल के पहले दिन मे भरी इजाफा कमाया | वन प्लस ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पे अपने उपभोग्ताओ को धन्यवाद करते हुए यह बताया है कि इस फ़ोन ने पहले दिन कि सेल मे 100 करोड़ से ज़्यादा कि कमाई कि है | उनके पोस्ट के अनुसार सेल के सिर्फ 10 मिनट मे ही उनके फ़ोनो के इतने ऑर्डर्स आये के रेवेनुए (कमाई) 100 करोड़ रूपये कि राशी को पार कर चूका है |
इस फ़ोन को पहले लंदन और चीन मे लॉन्च कर दिया गया था और और भारत इसका लॉन्च मुंबई मे हुआ जो इनके यूट्यूब चैनल पे लाइव दिखाया गया था|
पहले ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस फ़ोन कि बिक्रि बहुत ही तेज़ी से होंगी लेकिन 10 मिनट मे 100 करोड़ से ज़ादा का अनुमान नहीं लगाया गया था|
इस फ़ोन के फीचर्स और डिस्प्ले ने और वान प्लस कंपनी के प्रचार का यह फल सामने आया जिसके लिए वान प्लस कंपनी ने आभार जताते हुए अपने ग्राहकों को धन्यवाद दिया |
अगर सेल के पहले दिन यह परिणाम आया तो ये देखना रोमांचक होगा के ये फ़ोन अपनी अगली सेल मे कितना रेवेन्यु प्राप्त करता है|