कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राज कुमार सैनी ने शुक्रवार को अपने नये राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषणा की और कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ेगी ।
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पिछड़ा वर्ग ने भाजपा को यह सोच कर वोट दिया था कि वह उन लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी, लेकिन वह इन मुद्दों का हल निकालने में नाकाम रही. इसलिए उन्हें यह पार्टी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा ।