वसीम अकरम का आरोप चर्चा में बने रहने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे है सोहैल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम एक बार फिर सुर्खियों में है। वसीम अकरम ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के लेकर कहा है कि कुछ लोग अब भी चर्चा में बने रहने के लिए उनके नाम का उपयोग कर रहे है। आमिर सोहैल ने वसीम अकरम पर ये आरोप लगाया था कि वह पाकिस्तान को 1992 के बाद कोई वर्ल्ड कप नहीं जितवा पाए।
वसीम अकरम आगे एक वेब कार्यक्रम में कहते है कि जब भी मैं इस बारे में इस नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत देख होता है कि मैने 17 साल पहले सन्यास ले लिए था। लेकिन अब भी कुछ लोग खुद को चर्चाएं बने रहने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते है।
वसीम अकरम कहते है कि वह भी अन्य के लिए नकारात्मक बांटे कर सकते है, लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते है। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने ये दावा किया है कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर के रूप में अकरम की भूमिका ने यह तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता।
सूत्रों के मताबिक़ सोहैल ने कहा है कि यह बिल्कुल सीधी बात है। 1992 वर्ल्ड कप को एक ओर रख दें और 1996 वर्ल्ड कप की बात करे। सन 1995 में पाकिस्तान के कप्तान रमीज राजा थे। उनसे पहले सलीम मालिक पाकिस्तान के कप्तान थे और वो काफी कामयाब रहे थे और अगर वह कुछ वक़्त और कप्तान रहते तो वसीम अकरम टीम के कप्तान कभी नहीं बनते।
अगर 2003 का वर्ल्ड कप देखें। हर वर्ल्ड कप से पहले टीम के इर्द गिर्द यही माहौल बनाया जाने लगता था कि कप्तान को हटाओ और वसीम अकरम को कप्तान बनाओ।