Reporting by Ravi Kumar 9931269711
सीतामढ़ी। शहर के मेन रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में जिले के पत्रकारिता जगत के कद्दावर पत्रकारों में सुमार वरिष्ठ स्व० पत्रकार योगेंद्र रीगवाल जी के 26वी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन राकेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन सचिव आदित्यानंद आर्य ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि रीगवाल जी ग्रामीण परिवेश से निकल पत्रकारिता जगत को चुना। उन्होंने बताया कि रीगवाल जी पत्रकारिता के साथ साथ लेखक और संगीतकार भी थी। उनके द्वारा कई गीतों में अपने स्वर दिए गए। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नेपाल के वीरगंज में विश्वस्तर का पत्रकार समारोह का आयोजन किया गया। जिनमे उन्हें बेहतरीन लेखनी को लेकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि वे बहुत ही सरल स्वभाव के लोग थे। वही वरिष्ठ पत्रकार रामशंकर शात्री ने कहा कि स्व० पत्रकार रीगवाल जी कवि हृदय के पत्रकार थे। उन्होंने बताया कि रीगवाल जी गरीबो की आवाज थे। उन्होंने अपना अखबार सुरु कर कई पत्रकारों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया था। उनका एक ही उद्देश्य था कि समाज के सभी वर्ग एक जूट रहे। जिसकी आज के पत्रकारिता जगत में बहुत जरूरत है। वही उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व.रीगावाल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी तथा सजग व निर्भिक पत्रकार थे। उस जमाने में सुविधा का घोर अभाव था। बावजूद स्व.रीगावाल उस वक्त भी खबरों को अखबार तथा रेडियो तक पहुंचाने में अव्वल रहा करते थे। वे साहित्य सृजन, कविता व गीत के लेखन में भी अंतिम समय तक सक्रिय बने रहे। उनका सामाजिक सरोकार तथा समन्वय की क्षमता अनुकरणीय था। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर सिंह, कार्यकारणी सदस्य सक्षम वर्मा, नवनीत कुमार, सर्वधिर मिश्र, आशुतोष कुमार, भरत कुमार चौबे, चंदन देव, मनीष झा, साजन शर्मा, अविनाश कुमार, केशव राज, अनुनय कश्यप, उमाशंकर यादव विकास कुमार समेत अन्य शामिल थे।
….भवदीय
आदित्यानंद आर्य (गौरव)
(सचिव)
प्रेस क्लब सीतामढ़ी
9431890009
9470668777