वन प्लस 6 फ़ोन के लॉन्च के बाद वन प्लस कम्पनी को भारी मुनाफा कमाया और अपने ब्रांड के लिए एक बहुत ही ख़ास जगह बना ली है इंडियन मार्केट्स मे| इस सफलता के बाद वन प्लस कम्पनी एक और नया फ़ोन लायी है जिसका नाम है वन प्लस 6 अवेंजर्स एडिशन |
इसके नाम से ही सपष्ट होता है की अवेंजर्स के चलन की वजह से इस फ़ोन को इस नाम के साथ जोड़ा गया है|
वान प्लस की तरह ही यह फ़ोन भी ऑफलाइन स्टोर्स यानि उपभोग्ताओ के आस पास की दुकानों से पहले ऑनलाइन उपलब्ध किया जायेगा| अमेज़न एप्प पर यह फ़ोन कल यानि 30 मई को 12 बजे से सेल ऑफर मे आ जायेगा| कहा यह भी जारहा है कि 3 जून से वान प्लस 6 अवेंजर्स एडिशन ऑफलाइन स्टोर यानि दुकानों पर भी उपलब्ध करवा दिया जायेगा|
इसकी मूल राशी कुल 44, 999 होंगी जोकि वान प्लस सिक्स से ज़ादा है जिसका मतलब यह फ़ोन वान प्लस 6 का अपग्रेडेड वर्शन है | 3,300 कि बैटरी के साथ साथ 30 मिनट मे चार्ज कर देने वाला डैश चार्जर भी इसके साथ मिलेगा, ड्यूल रेयर कैमरा के साथ साथ पोर्ट्रेट मॉडल और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी इसमें उपलब्ध है|