सिंहवाड़ा। प्रखण्ड क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिम के कनौर निवासी लोजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मोहम्मद एहसानुल हक का रविवार की सुबह निधन हो गयी । जिनका जनाने की नमाज सोमवार को अदा की गई। मौके पे लोजपा प्रखण्ड अध्य्क्ष जयप्रकाश झा, उपाध्यक्ष इजहरुल हक, महबूब ,मोहम्मद गुफरान,मस्लेउद्दीन, मोहमद नावेद, कैसर, विकास झा ने शोक व्यक्त किया।

