आज सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में 25 जून 1975 को तत्कालीन कोंग्रेसी सरकार द्वारा आपातकाल लागु करनें के विरोध में आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया गया।मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक यानि 21 महीनें की अवधि में देश में आपातकाल घोषित था इस दौरान लोकतान्त्रिक संस्थाओं की गतिविधियां ठप थी और बड़ी संख्यां में राजनितिक विरोधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,लेखकों एवं पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया।इस दरम्यान लोकतंत्र की पुनर्वापसी की लड़ाई लड़नें बालों के खिलाफ क्रूरता की गयी इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता उस दिन को काला दिवस के रूप में मानती है।इस अवसर पर मिंकू कुमार यादव,अमरेंद्र सिंह,प्रभात कुमार झा,संतोष कुमार यादव,शोभा कान्त झा,संजय कुमार सिंह,आदित्य झा,पंकज कुमार झा,रेणु कुमारी सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।