कोरोना वायरस की महामारी के चलते केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. इस लॉकडाउन 4.0 में क्या क्या छूट मिलेंगी और क्या क्या बंद रहेगा इसको लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. इन नए गाइडलाइंस के अनुसार अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने की इजाजत दी गई है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम तो खोलें जा सकते है लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं दी गई है. अब सब फैंस का सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग, जो कि पूरी दुनिया की सबसे अमीर टी 20 लीग है, क्या इसका रास्ता अब साफ हो गया है? क्या आईपीएल बिना दर्शकों के मुमकिन है? सारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को सिर्फ प्रैक्टिस के लिए ही खोला गया है.
बीसीसीआई ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया था. पर अब जब सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के लागू होने से बोर्ड अब नया शेड्यूल तैयार करने के बारे में सोच रहा है. यदि आईपीएल 2020 रद्द होता है, तो बोर्ड को 4000 करोड़ का नुक़सान होगा.
इस साल के अंत में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडरा रहा है कोरोना वायरस महामारी के कारण. आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) टी 20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टालने पर विचार कर रही है. 28 मई को आईसीसी के बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक होने वाली है. बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट को टालने पर विचार कर सकती है. इस सदस्य के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल का रास्ता साफ हो सकता है.