सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ रिलीज हो चुकी है, इसी दौरान सनी की वेब सीरीज तमिलरॉकर्स डॉट कॉम पर लीक हो गई है। यह वही वेबसाइट पर जिस पर पहले नेटफ्लिक्स की नवाजुद्दीन सिद्दकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ लीक हुई थी।
बायोपिक सनी लियोनी की जीवन यात्रा को दिखाती है, कैसे उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और कैसे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं। सनी लियोनी कभी भी अपनी लाइफ के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से नहीं डरती हैं, यही कारण है कि उन्होंने बायोपिक को साइन करने से पहले ज्यादा नहीं सोचा। कुछ वक्त पहले सनी ने अपनी बायोपिक को लेकर कहा , ”जी एक अच्छी स्टोरी चाहता था और मेरी जिंदगी में पहले कई अलग तरह के क्रेजी वाकये हो चुके हैं। बच्चे पहले सीजन का हिस्सा नहीं हैं, हो सकता है कि वह अगले सीजन में हों। देखते हैं कि लोगों को शो देखकर अच्छा लगता है तो हम दूसरे सीजन के बारे में भी सोचेंगे।”