सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और टीवी पत्रकार गुल बुखारी को मंगलवार की रात लाहौर में अगवा किए जाने के चंद घंटों बाद रिहा कर दिया गया है. बीबीसी से बातचीत में उनके परिवार के एक व्यक्ति आसाम अहमद ने इस बात की पुष्टि की है कि गुल बुखारी सुरक्षित घर पहुंच चुकी हैं. लेकिन उन्होंने गुल बुखारी के अगवा होने के प्रकरण पर कोई और जानकारी नहीं दी. गुल बुखारी की तरफ़ से भी अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. गुल बुखारी को रात 11 बजे कुछ लोगों ने तब अगवा कर लिया था जब वे अपने टीवी प्रोग्राम के लिए दफ़्तर जा रही थीं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कई पत्रकारों ने गुल बुखारी के अगवा होने की ख़बर शेयर की थी.