आज दिनांक 01-09-18 को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय गोपाल जी ठाकुर एँव नगर विधायक सह प्राकल्लन समिति के सभापति माननीय संजय सरावगी जी ने दरभंगा परिसदन मे संयुक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र के सासंद कीर्ति आजाद जिनको उनकी क्रियाकलाप के कारण भारतीय जनता पार्टी निलंबित किये हुए है। उनको साफ-साफ दिख रहा है की भाजपा तथा एनडीए मे कोई जगह नही है इसलिए अनर्गल आरोप लगाकर लालू प्रसाद यादव,और राहुल गाँधी के गोद मे ही अपना स्थान पाने के लिए बेसिर पैर की बात करते हुए आज इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्धाटन कार्यक्रम मे यह कहते हुए नही जाना की हमारा नाम मुख्य अतिथि से कटवा दिया गया है यह मानसिक दिवालिएपन का परिचायक है। ईंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम जो विशुद्ध रुप से केन्द्र की एनडीए सरकार की गाँव,गरीब किसान के लिए घर तक बैंकिंग सेवा डाकिया के माध्यम से शुलभ कराने का महात्वाकांक्षी योजना के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र के द्वारा ही एनडीए के वरिष्ठ नेता को मुख्य अतिथि बनाया गया। इसलिए दरभंगा मे भी बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री माननीय मंगल पांडेय जी जो पूर्व मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है उनको मुख्य अतिथि बनाया गया एँव क्षेत्रीय सासंद कीर्ति आजाद को विशिष्ट अतिथि के रूप मे बुलाया गया जिसमे सासंद नही जाकर दरभंगा की जनता का अपमान किया तथा उलटे प्रेस वार्ता कर लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी जी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर मिथिलांचल के लोगों की भावना को भड़काना चाहते है। उनके इस झाँसे मे मिथिलांचल की जनता नही आने वाली क्योंकि 70 वर्षों तक काँग्रेस एँव आज की उनकी सहयोगी दल के द्वारा मिथिला का कोई विकास नही हुआ एँव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एँव वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार मे ही मिथिला का विकास हुआ और आगे भी होगी।उनको यहाँ की जनता से कोइ मतलब नही है और न ही आजतक उन्होंने यहाँ के विकास के लिए कोई काम किया है। वो अब लालू और राहुल की गोद मे बैठने की तैयारी कर चुके है।
इस प्रेस वार्ता मे दरभंगा लोकसभा प्रभारी रामकुमार झा,भाजपा जिला महामंत्री शिवजी प्रसाद यादव,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,संजय महतो,पूर्व जिला महामंत्री कृष्ण भगवान झा उपस्थित थे।