यह बिहार की राजनीति में किसी बड़ी खबर का संकेत हो सकता है। नए साल के पहले दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने तजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे। वहां मां राबड़ी देवी भी पहुंचीं। दोनों की बंद कमरे में बात हुई। इसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि मां हमेशा उनके समर्थन में रहीं हैं। बेटे से मिलने के बाद भावुक हो गईं राबड़ी देवी ने भी कहा कि मां सभी बाल-बच्चों के साथ है।
मुलाकात के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि मां राबड़ी देवी उनके साथ हैं। मां उनकी हर जिद पूरी करती रहीं हैं। तेजस्वी से संबंध में कहा कि उनका भाईसे कोई विवाद नहीं है। कहा कि वे तेजस्वी को आज ही मुख्यमंत्री घोषित करते हैं। पत्नी ऎश्वर्या से तलाक मामले पर कहा कि देानों के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। वे आगामी आठ तारीख को तलाक की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे
