सिंहवाड़ा। सिमरी थाना की पुलिस ने खाधान कालाबाजारी मामले के फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया है कि आरोपी मुजफ्फरपुर कटरा थाना क्षेत्र के डीलर शिव सागर सिंह का पुत्र राज कुमार सिंह को गूप्त सूचना पर लालपुर चौक से दबोचा गया है।खाधान कालाबाजारी मामले मे पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।सिमरी थाना कांड संख्या 89/17 में वारंट निर्गत था।