सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के अतरबेल जाले पथ पर लालपुर चौक के निकट गुरुवार को पिकअप व कार की टक्कर ने पिकअप चालक सीतामढ़ी जिला निवासी मनी कुमार जख्मी हो गए। वही दोनी वाहनों का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने दोनों गाड़ी के कब्जे में लेकर घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे की हालत में वाहन को बेटरीब ढंग से चला रहा था। जिसके बाद पिकअप बीआर 06 बी 0756 भरवाड़ा की ओर जा रही थी इसी बीच अतरबेल की ओर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी।