देश में कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे है और इसी बीच सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में भारत और चीनी के बीच तनाव बना हुआ है. और इसको लेकर दोनों देश के सेनाएं आमने सामने है. ऐसे में हमारे देश की सीमा के करीब लड़ाकू विमान भेजकर चीन ने टेंशन को और बढ़ा दिया है.
चीन की सेना ईस्टर्न लद्दाख के पास अपने लड़ाकू विमान उड़ा रही है. बता दें कि यहीं पर होतान, गरगुनसा के पास चीनी सेना पीएलए का एयरफोर्स बेस है. चीन की इस हिमाकत पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों भी सतर्क हो गई है और सर्विलांस की मदद से चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है.
हमारे देश की सीमा के पास चीनी वायु सेना ने ज्यादातर जे 7 और जे 17 जैसे लड़ाकू विमानों की तैनाती की है. इसके अलावा लद्दाख में किसी भी विपरीत परिस्थिति में जवाब देने के लिए हमारे देश की वायुसेना से लद्दाख के करीबी एयरबेस पर सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, मिग 29 और एलसीए तेजस जैसे फाइटर जेट को स्टैंडबाय पर रखा है.
आपको बता दें कि चीन की इन लड़ाकू विमानों की ताकत को भारत के लिए जानना जरूरी है. चीन का जे 7 सिंगल इंजन और कम वजन वाला फाइटर एयरक्राफ्ट है जिसे चीन कि ही कंपनी ने बनाया है. इस फाइटर विमान को मिग 21 को आधार बनाकर डिजाइन किया गया है. अभी फिलहाल पूरी दुनिया में करीब 2400 जे 7 एयरक्राफ्ट ऑपरेशन में है.