वरीय पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सूचना पर सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच 57 पथ पर चे¨कग प्वाइंट के समीप लकड़ी लदी ट्रक के तहखाने से 249 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सूचना पर सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच 57 पथ पर चे¨कग प्वाइंट के समीप लकड़ी लदी ट्रक के तहखाने से 249 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। हरियाणा से दरभंगा जा रही ट्रक एचआर69-1223 के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी गरिमा मलिक ने थाना परिसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की मुजफ्फरपुर के रास्ते हरियाणा से लकड़ी लोड ट्रक पर शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर जिला के सीमावर्ती थाना सिमरी व ¨सहवाड़ा को अलर्ट कर निर्देशित किया गया। फोरलेन सड़क पर चे¨कग अभियान के तहत ट्रक की तलाशी के क्रम में हरियाणा निर्मित रोयाल स्टेज 7788 बोतल को जब्त किया गया। ट्रक से गिरफ्तार चालक बहादुर थाना के फेकला ओपी स्थित बियूनी अंदामा निवासी उदय लाल देव के पुत्र चंदनलाल देव(22) एवं बालेश्वर लाल देव के पुत्र नीतीश कुमार (18) से प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पंकज झा एवं सत्यप्रकाश झा को आवश्यक निर्देश दिया गया है। दोनों पुलिस पदाधिकारी ने बेहतर कार्य किया है। एसएसपी ने बताया कि ट्रक चालक चंदनलाल देव वर्ष 2018 फरवरी को फेकला ओपी से शराब मामले में जेल जा चुका है। बहादुरपुर थाना में चंदन के खिलाफ कांड संख्या 65/17 दर्ज है। नीतीश कुमार के पास से जब्त मोबाइल को तकनीकी सेल से जांच कराई जा रही है। अभियान में थानाध्यक्ष पंकज झा,सत्यप्रकाश झा,सहायक अवर निरीक्षक अरुण दुबे, वृजबिहारी राय,हंस कुमार आदि शामिल रहे।