न्यूज़ रिपोर्टिग रवि कुमार 9931269711
ब्रेकिंग-लंबित दाखिल-खारिज मामलों को हरहाल में एक सप्ताह में निष्पादित करें, ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित अंचलाधिकारियों की बैठक में कही।प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की संमीक्षा के क्रम में निम्न प्रदर्शन वाले प्रखंडों परसौनी,सुरसंड, बेलसंड,बथनाहा, बाजपट्टी,सूप्पी के सीओ को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अन्दर निष्पादन करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। डीएम के जनता दरबार मे भूमि विवाद मामलों की संख्या को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शुक्रवार को सभी सीओ अनिवार्य रूप से समाहरणालय में उपस्थित रहेगें। वासगीत पर्चा वितरण की संमीक्षा के क्रम डीएम ने निर्देश दिया कि परिहार को छोड़कर सभी अंचलों द्वारा 5 जुलाई को बंदोबस्ती पर्चा का वितरण करे।लगान वसूली कम होने पर डीएम ने असंतोष प्रकट करते हुए वसूली की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।