कई लोग ये नहीं जानते है कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता थे वीरू देवगन. जो कि एक कामयाब एक्शन डायरेक्टर थे. उनकी पुण्यतिथि पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखी है. अजय देवगन खुद इस मौके पर काफी इमोशनल होते हुए नजर आए और उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, डैड एक साल हो गया है आपको हमे छोड़कर चले जाने का. लेकिन मुझे आपकी उपस्थिति हमेशा ही महसूस होती है, वहीं शांत, ध्यान रखने वाले.
इसके अलावा बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को याद किया है. रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. जिनमे रोहित स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं और मंच पर वीरू देवगन के पैरों में सिर झुकाते हुए नजर आ रहे है. रोहित शेट्टी इन तस्वीरों के साथ एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है. रोहित शेट्टी लिखते है उस दौर में वीरू जी हमें रॉ और रीयल एक्शन सिखाया करते थे. किसी तरह के कोई केबल्स और कोई कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं होते थे.
हम एक गुरु के तौर पर उनके होने से बहुत अविभूत महसूस किया करते थे. अपनी टीम के साथ आपका उदाहरण दिया बिना मैंने कभी भी एक स्टंट नहीं किया है. साथ ही मैनें ये कभी भी इमेजिन नहीं किया था कि मैं आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का मौका पाऊंगा. एक साल हो गया है जब आप हमें छोड़कर चले गए. आपकी बहुत याद आएगी.