टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक शो में बात करते हुए कई बातें बताई है. रोहित शर्मा ने अपने तीसरे दोहरे शतक से जुड़ी कई बातें शेयर की है. टीम इंडिया के एक और ऑपेनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से बातचीत में रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि तीसरा दोहरा शतक ठोकने के बाद रोहित की पत्नी रीतिका क्यों भावुक हो गई थीं. रोहित शर्मा ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों में 207 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसमे रोहित अंत तक नाबाद भी रहे थे.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब मैंने दोहरे शतक को छुआ, तो मेरी पत्नी भावुक हो गई. यह एक विशेष पारी थी क्योंकि हमारी शादी की सालगिरह जो कि 13 दिसंबर थी. और उस अवसर पर मैं उन्हें सबसे अच्छा उपहार दे सकता था. वह डर गई थी, जब मुझे 196 के अपने स्कोर पर ड्राइव लगाना पड़ा था. जब रीतिका को लगा कि मेरी बांह मुड गई है और इससे वो भावुक हो गई.
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने उस पारी में कुल मिलाकर 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने अपने 50 ओवर में 392 रन बनाए थे. और ये मैच टीम इंडिया ने 141 रनों से जीता था. रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक लगाए है. यह श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा दोहरा शतक रहा, और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और 264 रन बनाए थे.