पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोग आहत है. इससे हमारा देश भी अछूता नहीं रहा है. कोरोना वायरस पंडेमिक के कारण हमारे देश की आर्थिक स्थिति बड़ी ही नाजुक हालात में है. इसको देखते हुए ऑटो सेक्टर भी अपनी तरफ से प्रयासरत है. इसी कड़ी में रेनॉल्ट कंपनी ने कारों की सेल बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम्स ला रही है. अब कार कंपनी रेनॉल्ट ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है.
अगर हम भारतीय ऑटो बाज़ार की बात करें तो हमारे देश के ऑटो सेक्टर में रेनॉल्ट कंपनी की क्विड, डस्टर, और ट्राईबर की भयंकर पकड़ मानी जाती है. रेनॉल्ट कंपनी इन तीनों कारों पर छूट दे रही है. इन कारों के साथ कैश में छूट तो है ही साथ ही साथ इसमें फाइनेंसिंग ऑप्शन भी कंपनी दे रही है. रेनॉल्ट कंपनी अपने कारों पर इस महीने के अंत तक 80 हजार रूपए तक के बेनिफिट्स दे रही है.
अगर हम भारत में रेनॉल्ट कंपनी की सबसे बिकने वाली कार की बात करें तो ये कार क्विड है. फिलहाल कंपनी इस कार पर 39 हजार रूपए की छूट दे रही है. इसमें कंपनी द्वारा तुरंत 10 हजार रूपए का कैश डिस्काउंट दे रही है, 15 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है, 10 हजार रूपए लॉयाल्टी बोनस और 4 हजार रूपए कॉरपोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल है.