संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी, लेकिन देर रात यह फेसबुक पर लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को सबसे पहले सऊदी अरब के मक्का में रहने वाले प्रिंस रिजवान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। रिजवान उम अल-करा यूनिवर्सिटी में काम करते हैं। हालांकि, इस फिल्म को शनिवार को फेसबुक से हटा लिया गया। तब तक इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लीक फिल्म 2 घंटे 28 मिनट की है। रिजवान की पोस्ट को शनिवार दोपहर तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।