कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमला बोला है. राहुल गांधी ने लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर बुधवार को दावा किया है कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए है, इसको लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिल्कुल खामोश है और कहीं नजर नहीं आ रहे है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि लद्दाख में चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए है. इस बीच, हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह इस पर खामोश है और कहीं नजर नहीं आ रहे है.
आपको बता दें कि भारत और चीन दोनो के सेनाओं द्वारा एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को दिखाते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गशत बिंदुओं से सांकेतिक वापसी के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है. इसके अलावा इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले है.
दरअसल भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच कुछ वक़्त पहले पैंगोंग त्सो इलाके में झड़प हुई थी, ये झड़प पांच मई की बताई जा रही है. इसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने थे और लगातार गतिरोध बरकरार था. पूर्व में हम इस मामले की बात करें तो ये 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध है.
राहुल गांधी इसको लेकर काफी हमलावर है, इसके साथ कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर काफी मुखर है. लद्दाख में भारतीय सेना के चीन की सेना के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर लगातार हमले बोल रही है. इसके अलावा राहुल गांधी ने मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा था. राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया है कि क्या चीनी सेना भारत के अधिकार क्षेत्र में घुस आया है?