इस कोरोना महामारी के बीच भारत और चीन के बीच पिछले लगभग एक माह से लद्दाख के पास बोर्डर पर तनाव जारी है. इसको देखते हुए बोर्डर पार चीनी सेना ने अपनी मौजूदगी काफी बढ़ा दी है. लेकिन इसके बाद भारतीय सेना भी काफी सतर्क है. अब विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से बुधवार को ट्वीट कर पूछा है कि क्या चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस गए है, सरकार इस स्थिति को स्पष्ट करें.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार चीन के इस मसले पर सरकार से सवाल उठाए जा रहे है. इससे पहले सोमवार को रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी समेत कई अन्य नेताओं ने सरकार से तीखे सवाल पूछे थे.
आपको बता दें कि पिछले महीने मई की शुरुआत में लद्दाख के पास दोनो देशों के बीच झड़प हुई थी, इसी के बाद से ही दोनो देशों के बीच हालात तनावपूर्ण है. इस कारण दोनो देशों की ओर से अब इस मामले को मिलिट्री लेवल और डिप्लोमेटिक लेवल पर निपटाने की कोशिशें हो रही है, लेकिन अभी तक कोई निपटारा नहीं हुआ है.
भारत और चीन के बीच मंगलवार को डिविजनल कमांडर स्तर की ये बैठक हुई थी. ये इस मसले पर डिविजनल कमांडर स्तर की ये तीसरी बैठक है. इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल तक के अधिकारियों की कई मौके पर बातचीत हो चुकी है.