पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र पर जमकर हमला बोला और ये आरोप लगाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार एमएसएमई क्षेत्र यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बर्बाद कर रही है. इसको समझाते हुए राहुल गांधी ने इसकी तुलना नोटबंदी से की और इसे नोटबंदी 2.0 करार दिया है. राहुल गांधी ने एक अख़बार का हवाला देते हुए उसे शेयर किया है और ट्वीट किया है कि सरकार लोगो और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार करके हमारी अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ नष्ट कर रही है. ये नोटबंदी 2.0 है.
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले कई हफ्तों से सरकार से ये मांग कर रहे है कि चाहे वो गरीब हो, या मजदूर हो, या एमएसएमई हो इन सबकी वित्तीय मदद की जाए. उनका कहना है कि लोगों के खातों में अगले छह महीनों के लिए 7500 रुपए महीने भेजे जाएं और तुरंत ही दस हजार रूपए दिए जाएं.
इससे पहले भी राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है, राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने छह देशों का उदाहरण देकर ये समझाने की कोशिश की थी कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था जब हमारे देश में मामले बिल्कुल न के बराबर थे. और अब देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है और सरकार अब लॉकडाउन को खोलने जा रही है.