संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने देश में बेरोजगारी, किसान, गरीबी और राफेल समेत कई तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। भाषण के दौरान राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। हालांकि, राहुल ने अपनी बात खत्म करने के बाद कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोकसभा में मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गए। दरअसल, राहुल गांधी ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर गले लगा लिया। इस दौरान पीएम मोदी भी मुस्कुराते रहे। उन्होंने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी। हालांकि, राहुल के इस कदम के बाद उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की झप्पी पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा में ‘चिपको आंदोलन’ शुरू हो गया है।