आज कुशेश्वरस्थान मंडल के सभी 111 बूथों पर कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों के घरों में बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में एवं शक्तिकेंद्र प्रभारी के मार्गदर्शन में कमल ज्योति संकल्प दीप राष्ट्रिय अभियान के तहत राष्ट्र की सुरक्षा एवं शहीदों के सम्मान में, आओ जलाएं एक दीप कमल ज्योति अभियान में नारों के साथ संकल्प दीप जलाया गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में हरिनगर शक्तिकेंद्र अंतर्गत मझियाम ठाकुरवाड़ी परिसर में 500 दीपों का रंगोली बनाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 200 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर 2019 के चुनाव में प्रचंड बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया।उपस्थित कार्यकर्ताओं एबं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि आजादी के बाद देश को पहली बार एक दृढ ईच्छा शक्ति बाले प्रधानमंत्री मिलें है जिनकी सोच हमेंशा गरीबो के लिए समर्पित रहती है एवं वोट बैंक की चिंता किये बिना देश हित में जो निर्णय लेना होता है इसमें अटकाने,लटकाने एवं भटकाने का काम नहीं करते है बल्कि तुरंत निर्णय लेते है जिसका जीता जागता उदाहरण नोट बंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई उदाहरण मौजूद है। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा माँ भारती के वीर सैनिक जीस प्रकार शहीद हुए इससे पूरा देश शोकाकुल है और पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेना चाह रही है।हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि जो आग आपके दिलों में है वही आग हमारे दिलों में भी है और हम किस्तों में दिया गया दर्द उसे व्याज सहित देंगें।हमे अपनी सेना एवं देश के प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है जो उचित समय में पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाव देंगे। मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने अपनें संबोधन में कहा की प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के 22 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक परिबर्तन आया है।श्री झा ने सरकार की अनेकों गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया एवं लोगों से इसे जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।इस अभियान में लोकसभा विस्तारक श्रीमान श्रीपति पाठक,बाबा कामेश्वर दास, प्रभात कुमार झा,कमल ज्योति प्रभारी संजय कुमार सिंह,शक्तिकेंद्र प्रमुख पंकज कुमार झा,मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव, अमरेंद्र सिंह,आदित्य कुमार झा,नन्द किशोर शर्मा,अनिल पासवान,मदन मोहन झा,शोभा कान्त झा सहित दो सौ से ज्यादे कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों नें अपनी सहभागिता दिया।