भारत में राष्ट्रपति को सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की जाती है ताकि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो लेकिन उनके आस पास के लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाने का कारण सामने आ गया है | राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट्स क्वाटर यानि नौकरों के रहने की जगह से मिली एक आदमी की लाश जिस बात की पुष्टि आज पुलिस ने की | पड़ोसियों ने यह महसूस किया की राष्ट्रपति भवन के उस कमरे से बहुत अजीब बदबू आ रही थी और इसी के चलते उन्होंने पुलिस को आगाह किया |वहाँ पहुँचने के बाद पुलिस ने उस कमरे से एक आदमी की लाश को बरामद किया | कमरा अंदर से बंद था और कहा जा रहा की वह आदमी अकेला था | पुलिस ने यह अनुमान लगाया है की वह लाश वहां पर कुछ 2-3 दिनों से पड़ी थी और वह आदमी अकेला था क्योंकि उनका परिवार गांव गया हुआ था | हैरानी की बात यह है की राष्ट्रपति भवन में ऐसा हादसा होने के बाद भी किसी को पता नहीं चला और मौत के 2-3 दिन बाद पुलिस को पड़ोसियों द्वारा इस बात की खबर मिली है | अभी तक मौत की वजह की पुष्टि नहीं हो पायी है |