सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के रामपुरा में व्यवसायिक परिसर कौशल भारत कुशल भारत मे रविवार को चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए सिंहवाड़ा विधुत प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता रविभूषण ने छापेमारी कर रामपुरा निवासी रविभूषण चौबे के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान परिसर में कुल भार 0.568 केवी बिजली चोरी कर विभाग को 30 हजार 936 रुपये की क्षति की बात कही है।
