सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के रामपुरा भगवती स्थान में शनिवार नवाह यज्ञ को लेकर को रंग बिरंगे परिधान से सजे गाजे बाजे के साथ 451 कुँवारी कन्याओ ने झमाझम बारिश के बीच बाबा बटेश्वर स्थान पर पवित्र बुधनढ नदी के जल बोझकर नगर परिक्रमा कर पुनः पूजा स्थल पहुँच वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा नवाह यज्ञ की शुरुआत हुई मौके पर जदयू प्रवक्ता गणेश चौबे, कपिलदेव दास,सत्यप्रकाश दुबे,चंद्रदेव चौधरी,रघुनाथ तिवारी,अरुण चौधरी श्रद्धालुओ की सेवा में लगे रहे।