राफेल के मुद्दे पर छिड़ी जंग से होकर ट्विटर तक आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूवार को संसद में राफेल सौदे पर ओपन बुक परीक्षा का सामना करना है। राहुल ने सवाल किया कि वह परीक्षा में खुद आएंगे या अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे।
राहुल ने परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री को चार सवाल भी भेजे और उनसे पूछा कि हर विमान के लिए 560 करोड़ रुपये की जगह 1600 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों हुआ और करार एए (रिलायंस समूह के अनिल अंबानी का संदर्भ) को क्यों दिया गया, सार्वजनिक क्षेत्र की हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड को क्यों नहीं।कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि कल, प्रधानमंत्री संसद में ओपन बुक राफेल सौदा परीक्षा’ का सामना करेंगे
प्रश्न1: 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों?
प्रश्न2: 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों?
प्रश्न4 (तीसरा सवाल नदारद): ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?
राहुल ने तीसरा सवाल नहीं पूछ चौथा सवाल किया जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
