सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के रधियाकुट्टी में मंगलवार को संध्या गस्ती के क्रम में पु0अ0नी0 उपेंद्र कुमार सिंह ने राधियाकुट्टी से 500 गज पश्चिम झाड़ी में लावारिस हालात में खड़ी बजाज डिस्कवर बाइक बीआर 07 एस 8305 के सीट के पिछले हिस्से में उजले रंग की प्लास्टिक की बोरी में रखा इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की 4. 875 लीटर विदेशी शराब जब्त कर उत्पात अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज की गई है। वही प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि डीटीओ आफिस से वाहन मालिक का नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है।