संवाददाता / जाले / अविनाश कुमार झा / राढी पूर्वी पंचायत के ततैला गाँव में धर्मेशवर पासवान के घर से दिनेश सिंह के दरवाजा तक 600 फीट लंबी सड़क जिसकी लागत ₹990200 है का शिलान्यास जाले विधायक श्री जीवेश कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर जाले विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता श्री जीबेश कुमार ने केंद्र सरकार के उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान भारत योजना और किसान के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम में माननीय विधायक ने बिहार सरकार के भी महत्वाकांक्षी योजना हर वृद्ध को वृद्धा पेंशन योजना देने की योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया अब उन्होंने कहा कि अब ए.पी.एल और बी.पी.एल का कोई झंझट नहीं अब हर एक वृद्ध को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद देते हैं । उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे इस छोटे से कार्यकाल में इस पंचायत में मेरे द्वारा एक करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब हम इस गांव में वोट मांगने आए थे तो गांव वाले का सिर्फ एक ही मांग था कि हमारा गांव दो भागों में बांटा है उसको एक भाग में करना है उसके लिए मैंने सहजा नासी नदी पर 170 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दिला दी है जल्द ही उस पुल का निर्माण किया जाएगा और उन्होंने कहा है इस गांव की बहुप्रतीक्षित मांग सड़क जो कमतौल पुरानी थाना से ततैला तक आती है उस सड़क का भी मैंने सर्वे करा दिया है हम उम्मीद करते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद उस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग रफेल रफेल जपते हैं लेकिन रफेल का मतलब राहुल फेल जब वह फेल हो गए हैं तो झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं गरीबों का नेता हूं लेकिन जब उनके घर की तलाशी ले गई सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने अपने आवास में और अपने रूम में एयर कंडीशन लगाने का काम किया और अपने बाथरूम को भी एयर कंडीशन करने का काम किया था ये गरीबों के नेता है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं हम गरीबी मिटायेंगे गरीबी मिटी नहीं मिट गए गरीब। आज केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है हम आइए एक बार फिर एक मजबूत इरादों के साथ नरेंद्र भाई के नेतृत्व में आने वाले आम चुनाव में मजबूत आधार देकर उनको दोबारा सत्ता सीन करने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि आप सभी माता बहनों से अनुरोध है कि कल अपने घर पर एक दिया उन शहीदों के नाम अवश्य जलाएं जो पुलवामा में शहीद हो गए थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया ने किया कार्यक्रम में जाले मंडल के अध्यक्ष श्री विनाय कुमार झा, सिंहवाड़ा मंडल के अध्यक्ष रघुनाथ महतो, उमेश सिंह, शिव शंकर शाह, मुकेश सिंह, सुनील सिंह, मुकेश गुप्ता, विक्की ठाकुर, बिनु ठाकुर, बिना मिश्रा, अंजनी निषाद, राम अवतार सहनी, नवीन सिंह जयेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे !

