*मोतिहारी*। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई पूर्वी चम्पारण अनिश्चित कालीन हड़ताल सह धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ,जिला अध्यक्ष कृष्णकांत गिरी ने किया और संयोजक ध्रुव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगो के धरना एं व हड़ताल विगत सात दिनों से लगातार चल रहा है। फिर भी सरकार एं व विभाग हमारे प्रदेश अध्यक्ष से कोई ठोस पहल नहीं कर रही है वे केवल झुटी आश्वासन देकर हड़ताल से लौट जाने की बात कर रहे है परन्तु हमलोग के मांगो के पूर्ति का कोई निश्चित दिन और तारीख नहीं बता रहे है ।और जिलों में हमसभी आवास कर्मियों को अनेक गैरसंवैधानिक ढंग से पत्र जारी किए जा रहे है इन सारे धमकियों और पत्र से हमलोग डरने वाले नहीं ।हम आवास कर्मी सरकार को दो बार गोल्ड – 🏅 मेडल दिलवाने का कार्य किए हैं। अस्सी फीसदी इंदिरा आवास पूर्ण किए परन्तु पांच वर्षों में महगांई चरम सीमा पर है परन्तु विभाग मानदेय वृद्धि नहीं कर रही है अब हम सभी आवास कर्मी मांगे पूरे होने तक हड़ताल सह धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पटना तक करने का मन बना चुके है और जरूरत पड़ी तो भूख – हड़ताल करेंगे । मौके पर उपस्थित सुरेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार,हरेंद्र राम,अजय कुमार,ध्रुव प्रसाद,कामेश्वर कुमार,संतोष कुमार,पम्मी कुमारी,सुजाता कुमारी,विक्रांत कुमार,साकेत राम,राजीव कुमार,हरेंद्र बैठा ,रमेश कुमार आदि जिले के सभी आवास कर्मी उपस्थित हुए।