*पूर्वी चम्पारण संवाददाता सुभाष कुमार की रिपोर्ट* – AJ NEWS
*मोतिहारी*। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ पूर्वी चम्पारण,प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज आठवे दिन हड़ताल सह धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीण आवास कर्मी संघ,अपनी मांगे पुरे होने तक बैठे रहेंगे ।आज धरना का अध्यक्षता श्री पी के वत्सल और संचालन श्री रवि जायसवाल ने किये।संघ के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णकांत गिरी ने कहा की इस महंगाई की मार और बिभाग और सरकार के दिन पर दिन मान्देय बढाने के झूठे वादे से तंग आकर मजबूरी में आवास कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल सह धरना प्रदर्शन पर बैठे है।इस संघ के कडी में पर्वेक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री सुशांत कुमार जी ने बोला की बिभाग और जिला प्रशासन गैर सम्बैधनीक तरीके से पत्र जारी कर रहे है,जब की नियामतः कंडिका 10 का पालन करते हुए,प्रखंड से लेकर सचिव,मुख्यमंत्री तक सूचना देकर,इसके पुर्व अनेको पत्र और सांकेतिक हड़ताल और धरना कर सरकार और बिभाग को आगाह किये जा चुके थे। तब हमसभी लाचार अल्प मान्देय वाले कर्मी अन्त मे धरना में बने है,और कोई भी पत्र से ना डरकर अपने मांगे पुरे होने तक हड़ताल पे रहेंगे ।मांगो के समर्थन मे गोपगुट के राज्य अध्यक्ष श्री भाग्यनारायण चौधरी,पी आर एस के जिला अधयक्ष श्री रुपेश झा,बिकास मित्र के जिला अध्यक्ष श्री मुखलाल मांझी , किसान सलाहकार के जिला अध्यक्ष श्री अजय तिवारी,और कार्यपालक सहायक के जिला अध्यक्ष श्री नसीर खान,आवास कर्मी संघ के जिला संयोजक श्री ध्रुव कुमार,महासचिव राजू रजक,सचिव आशुतोष कुमार,विकाश रन्जन,आकृति कस्य्प,पमी कुमारी,सन्तोष कु,हरेन्दर राम,हरेन्दर बैठा,एकबाल जी,प्रिंस कु,नीरज कु,साकेत राज ,नवीन कु,कामेश्वर यादव,अर्जुन यादव,और जिले के सभी आवास कर्मी उपस्थित थे।