*पूर्वी चम्पारण से संवाददाता सुभाष कुमार की रिपोर्ट – AJ NEWS*
राजेपुर थान क्षेत्र मे बरामद हुआ लवारिस शव!
*मोतिहारी*। पूर्वी चम्पारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र से एक लावारिस शव को बरामद किया गया है । इस शव की पहचान अभी नहीं हो पाया है जिससे यह बताना मुश्किल है कि यह वृद्ध व्यक्ति कहां का निवासी है और नाम भी किसी अस्थानियो लोगो को पता नहीं । राजेपुर थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि इस शव का पहचान कर इसके घर वालो को शौप दिया जाएगा इससे पहले उस लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। मौके पर स्थानीय लोगों तथा अन्य शैफ के जवान मौजूद थे।