पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. हमारा देश भी इससे परे नहीं है. हमारे देश में कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से ऊपर जा चुके है. हर रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है. दो महीने से ज्यादा देश में लॉकडाउन जारी था, जब से लॉकडाउन में ढील दी गई है तब से देश में कोरोना संक्रमण में बड़ी संख्या में उछाल देखा गया है. इसके अलावा देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है वहीं राजस्थान से राहत भरी खबर आ रही है. राजस्थान राज्य में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. अगर राजस्थान राज्य कि बात करें तो यहां रिकवरी रेट 75 फीसदी से भी ज्यादा हो चुकी है.
राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब इसके कारण राजस्थान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरिजोवकी रिकवरी रेट बढ़कर 75 फीसदी के पार हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो चार में से तीन कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया का चुका है.
इसके अलावा राजस्थान राज्य सरकार ने लगातार एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने में कामयाब हुए है. अगर पिछले पंद्रह दिनों की बात करें तो राजस्थान राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हज़ार से कम है. अभी की बात करें तो अभी राजस्थान में कुल मिलाकर 2782 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज है.