पूरे विश्व पर छाए हुए कोरोना वायरस के बादल. सभी देश इससे लड़ाई में लगे हुए है. हालांकि कुछ देश इसमें कामयाब होते हुए नजर आ रहे है, इसमें एक नाम न्यूजीलैंड का है. न्यूजीलैंड में अब एक भी केस कोरोना वायरस संक्रमण का नहीं है. वहीं दूसरी ओर कई देश इसको रोकने में असमर्थ नजर आ रहे है.
अगर हम हमारे देश के राज्यो की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है. अकेले महाराष्ट्र ने चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा राजस्थान की बात करें तो कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा ग्यारह हजार पार कर चुका है. और पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 123 नए मामले सामने आए है. इसको देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान के बोर्डर सील करने का फैसला किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले 7 दिनों के लिए बोर्डर सील रहेंगे.
राजस्थान सरकार के इस आदेश के अनुसार, बाहरी राज्यो से आने वाले को अब राज्य में के 7 दिनों के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सिर्फ पास के जरिए से ही आप राजस्थान राज्य में प्रवेश कर सकते है. किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के मामले में कलेक्टर की ओर से पास जारी किया जाएगा. इस आदेश के बाद टोल नाकों पर पुलिस बल की तादाद बढ़ा दी गई है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में सोमवार देर रात को एक ही परिवार से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.