बॉलीवुड और टीवी जगत की जानी मानी एकता कपूर ने अपनी फिल्म “लैला मजनू” के ट्रेलर लॉन्च होने पर बताया कि उनके पास राजनेताओं लोगों के कॉल्स आते हैं| और वे रिश्तेदारों को काम देने की सिफारिश करते हैं| इस बात पर एकता ने साफ़ साफ़ कहा हैं कि वह ऐसे किसी को भी काम नहीं देती| उनका मानना है कि अगर उनमे प्रतिभा हैं तो ऑडिशन देने के लिए सामने आए| लेकिन इस तरह से परेशान करने वालो के लिए कोई जगह नहीं हैं|
एकता कपूर ने कहा है कि मेरे पास राजनेताओं, नौकरशाह, दोस्तों और एक्टर्स के कॉल्स आते हैं कि में उनके रिश्तेदारों को कास्ट करूं| लेकिन में किसी का भी फ़ोन नहीं उठाती| एकता कपूर हमेशा से ही अपने सीरियल में नए नए चेहरे सामने लेकर आई हैं| ऐसे में वो लोगो को आगे आने का मौका देने से पीछे नहीं हटती हैं| एकता कपूर ने अपने मन में यह सोच बना रखी हैं कि वह कभी भी नौजवानों को मौका देने से पीछे नहीं हटेंगी| क्योकि उनका मानना है कि अगर उस वक़्त उनके पिता को मौका नहीं मिलता तो वह आज यहां नहीं होती|