महिला आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पत्र का जवाब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया है. कानून मंत्री ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर महिला आरक्षण विधेयक के साथ तीन तलाक और हलाला मामले को भी जोड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि राहुल तीन तलाक़ और हलाला पर भी सरकार का साथ दें. रविशंकर ने कहा कि महिला आरक्षण बिल, ट्रिपल तलाक और निकाह हलाला बिल के साथ ही पास होना चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सिर्फ महिला आरक्षण ही नहीं, तीन तलाक, हलाला और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग पर भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियां साथ आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनका समर्थन कर मिसाल क़ायम करे.