(A.j न्यूज़ बेगूसराय)
रनिंग ट्रेन में अचानक आग लग गई। इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसमें एक यात्री की मौत हो गई। घटना गुरुवार को बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में उस वक्त हुई, जब एक बोगी में ब्रेक बाइंडिंग से अचानक धुआं निकलने लगा.
मिली जानकारी के अनुसार आनंद विहार (दिल्ली) से गुवाहाटी जाने वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तेघड़ा एवं बछवाड़ा स्टेशन के बीच में थी, तभी जनरल बोगी के नीचे से धुआं उठने लगा। इसे देख अफरातफरी मच गई। आनन-फानन एक यात्री ने वैक्यूम कर दिया। ट्रेन धीमी होते यात्री बोगी से नीचे उतरने लगे। इसी क्रम में मची भगदड़ के दौरान हाजीरउल हक का बैलेंस बिगडा और वह ट्रैक के किनारे पोल से टकरा गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक हाजीरउल हक अलीगढ़ से घर जा रहा था। वह पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का निवासी था। घटना का कारण ब्रेक बाइंडिंग बताया जा रही है, हालांकि रेल अधिकरियों ने इससे इनकार कर दिया है.