रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ रिलीज हो गई है. ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं. Twitter पर ‘सिम्बा’ को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर ‘Simmba Review (सिम्बा रिव्यू)’ ट्रेंड कर रहा है, और फिल्म को लेकर हर कोई अपने तरीके से कमेंट भी कर रहा है. दिलचस्प यह है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ को जहां कोई ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो वहीं कुछ ऐसे फैन्स भी हैं जो रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस से बहुत निराश हुए हैं. लोगों ने ‘सिम्बा’ को लेकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है. ‘सिम्बा’ का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है, और इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगभग 18-22 करोड़ रु. है.
रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिम्बा’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर ‘ का रीमेक है. ‘टेम्पर’ की कहानी करप्ट पुलिस अफसर जूनियर एनटीआर की है जो एक रेप की घटना के बाद ईमानदारी का चोला ओढ़ लेता है. इसी तरह की कहानी ‘सिम्बा’ की भी है और वह भी भ्रष्टाचार से ईमानदारी का दामन थामता है. फिल्म में सोनू सूद नेगेटिव रोल में हैं तो बाजीराव सिंघम अजय देवगन का कैमियो भी नजर आएगा. रोमांस के मोर्चे पर सारा अली खान दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
